
शादी के बाद हर किसी की जिंदगी में बदलाव आ जाता है. बॉलीवुड की तरह ही टीवी इंडस्ट्री के भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली और वह भारत छोड़कर विदेश में जाकर बस गए. अब यह कलाकार विदेश में ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
समीक्षा सिंह

टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सिंह ने इसी साल 3 जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड शैल ओसवाल से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को गुड बाय कह दिया और वह सिंगापुर में अपने पति के साथ रह रही हैं. अब वह वापस नहीं लौटना चाहतीं.
मिहिका वर्मा

मिहिका वर्मा को टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें से लोकप्रियता मिली थी. हालांकि शादी के बाद मिहिका ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वह अपने पति आनंद कपाई के साथ अमेरिका में ही रहती हैं.
संग्राम सिंह

टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में अशोक का किरदार निभाने वाले संग्राम सिंह अब विदेश में रहते हैं. संग्राम सिंह ने नॉर्वे की रहने वाली गुरकिरन कौर से शादी की थी, जिसके बाद वह नॉर्वे में ही जाकर बस गए.
श्वेता केसवानी

श्वेता केसवानी ने कई टीवी सीरियलों में काम किया. श्वेता ने काफी समय पहले ही टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. बता दे कि श्वेता की पहली शादी 2011 में टूट गई थी, जिसके बाद उन्होंने 2012 में केन एंडीनो से शादी कर ली और वह विदेश में जाकर बस गईं.
सौम्या सेठ

सीरियल नव्या से पहचान बनाने वाली सौम्या सेठ अपने पति के साथ अमेरिका में रहती हैं. वह दिल की नजर से खूबसूरत, ये है आशिकी और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.