ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की बेटी और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी हैं. ट्विंकल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ट्विंकल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया. लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.

ट्विंकल खन्ना ने एक बार अपने स्कूल डेज का एक मजेदार किस्सा सुनाया था, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे. ट्विंकल ने खुद ही यह बात कबूल की थी कि स्कूल के दिनों में वह कैंटीन से खाना चुराया करती थीं. दरअसल, ट्विंकल खन्ना यह खाना अपने लिए नहीं, बल्कि करण जौहर के लिए चुराती थीं. करण और ट्विंकल एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों अच्छे दोस्त थे.

ट्विंकल ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि स्कूल के दिनों में करण जौहर उनसे प्यार करते थे और उन्हें बहुत पसंद करते थे. यह बात ट्विंकल ने अपनी किताब मिसेज फनीबोन्स के लॉन्च के मौके पर बताई थी. करण और ट्विंकल बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा करते थे. उस समय करण को खाने का बहुत शौक था. इसीलिए ट्विंकल उनके लिए कैंटीन से खाना चुराती थीं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी वाला किरदार ट्विंकल खन्ना के लिए ही लिखा था. लेकिन किसी वजह से ट्विंकल वो फिल्म नहीं कर पाई थीं. कॉफी विद करण में जब ट्विंकल और अक्षय पहुंचे थे तो करण ने यह भी कहा था कि ट्विंकल ने अगर अक्षय से शादी ना की होती तो शायद कहानी कुछ और हो सकती थी.