आमतौर पर लोग 20 से 40 की उम्र में शादी करना पसंद करते हैं. लेकिन बॉलीवुड सितारे इस उम्र में अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 60 की उम्र के बाद शादी की. इस अभिनेत्री को 60 की उम्र में अपनी सच्ची मोहब्बत मिली.

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुहासिनी मुले हैं. 60 साल की उम्र में शादी का ऐलान करके सुहासिनी मुले की शादी चर्चा का विषय बन गई थी. 60 साल की उम्र में अभिनेत्री को पहली बार प्यार हुआ. आपको बता दें कि अभिनेत्री को 60 साल की उम्र में फेसबुक पर अपना प्यार मिला और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया.
अभिनेत्री सुहासिनी मुले नहीं 60 साल की उम्र में शादी कर ली थी. लेकिन उन्होंने 4 साल बाद अपनी शादी का खुलासा किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे 4 साल पहले भौतिक विज्ञान के विशेषज्ञ प्रोफेसर अतुल गर्ग से शादी हो चुकी है. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी. 90 के दशक में सुहासिनी मुले लिव इन रिलेशनशिप में भी रही. लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका. दो दशकों तक अभिनेत्री अकेली रही.

अभिनेत्री की जिंदगी में एक नया मोड़ तब आया जब उनके एक सहयोगी ने उन्हें फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए प्रेरित किया. यह अभिनेत्री की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट रहा. उन्होंने फेसबुक पर साइन किया और उनकी जिंदगी में भी ‘बेटर हॉफ’ की एंट्री हो गई. फेसबुक पर एक्टिव होने के बाद सुहासिनी मुले की मुलाकात अतुल से हुई. दोनों की ऑनलाइन बातचीत शुरू हो गई.
उम्र की परवाह किए बिना ये दोनों एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को शेयर करने लगे. आपको बता दें कि अभिनेत्री सुहासिनी मुले की यह पहली शादी थी, जबकि उनके पति अतुल की दूसरी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. इस उम्र में इस कपल ने शादी करके यह साबित कर दिया कि उम्र एक नंबर है. प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती.