बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) 65 की उम्र पार कर चुकी हैं. लेकिन आज भी वह बला की खूबसूरत लगती हैं. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था. वह साउथ के मशहूर अभिनेता जैमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावली की बेटी हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद रेखा को अपना करियर बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

रेखा (Rekha) ने अपने करियर में उमराव जान, इजाजत, घर और कलयुग जैसी शानदार फिल्में दीं. रेखा जवानी के दिनों में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती थीं. हालांकि आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. रेखा ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें कुछ बी ग्रेड फिल्में भी शामिल हैं.

रेखा (Rekha) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उनसे जुड़े कई विवाद हैं. रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं? इस सवाल का जवाब आज तक किसी को नहीं मिला. रेखा का नाम कई अभिनेताओं के साथ भी जुड़ा, जिनमें रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं.

रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी के किस्से तो जगजाहिर हैं. रेखा और विनोद मेहरा की शादी भी हुई थी. हालांकि विनोद मेहरा की मां ने रेखा को स्वीकार नहीं किया. इसी वजह से इन दोनों का रिश्ता टूट गया. रेखा (Rekha) को तीन बार फिल्म फेयर और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा रेखा को पद्म श्री से भी नवाजा गया था.
