बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिलीं. कियारा को फैंस से लेकर उनके दोस्तों ने भी उन्हें जन्मदिन विश किया. कोरोना वायरस महामारी की वजह से कियारा कोई पार्टी या सेलिब्रेशन तो नहीं कर पाईं. लेकिन उन्होंने घर पर ही अपना जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया. कियारा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

इस तस्वीर में कियारा एक टेबल के सामने बैठी नजर आ रही हैं. टेबल पर उनके सामने कई केक रखे हैं और पीछे बर्थडे की सजावट भी है. इस तस्वीर में कियारा बेहद ही खुश लग रही हैं और वह बस केक काटने ही जा रही हैं. कियारा की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर 13 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
बता दें कि कियारा का सादगी से बर्थडे सेलिब्रेट करना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिस वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई सेलिब्रिटीज ने भी कियारा की तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
कियारा को फिल्म कबीर सिंह से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति सिंह का किरदार निभाया था. कियारा आखिरी बार फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में थे. बता दें कि कियारा ने कुछ दिनों पहले डब्बू रत्नानी के लिए करवाए टॉपलैस फोटोशूट की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.