बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. आलिया अभी केवल 28 साल की है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट मात्र 3 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थी. आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में

15 मार्च 1983 को जन्मी निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है. कुछ दिनों पहले एक बार आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पुरानी फोटो शेयर की थी. जिसमें वे अपनी मम्मी की गोद में नजर आ रही थी.
बचपन से ही फिल्मी माहौल में पली-बड़ी आलिया बड़े-बड़े कलाकारों के अभिनय को अपनी छोटी-छोटी आंखों से देखा है. लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि आलिया भट्ट प्रीति जिंटा की फिल्म ‘संघर्ष’ में प्रीति के बचपन का किरदार निभा चुकी हैं. मात्र 6 साल की उम्र में ही आलिया ने लाईट्स कैमरा एक्शन कहना शुरू कर दिया था.
बचपन से ही आलिया के पास फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया. 19 साल की उम्र में आलिया भट्ट को करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का ऑफर दिया गया. करण ने आलिया को ‘स्टू़डेंट ऑफ द ईयर’ के लिए आलिया को साइन कर लिया. आज आलिया के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती है.