आम इंसान हो या कोई बॉलीवुड स्टार हर किसी की जिंदगी में परेशानियां तो होती ही है. आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बहन की 26 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी. इस अभिनेता का अपनी पहली पत्नी से भी तलाक हो गया. इतना ही नहीं इस अभिनेता की दूसरी पत्नी ने भी उस पर शोषण का केस किया है.

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी है. बीते साल 7 दिसंबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी की मृत्यु हुई थी. उस समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिका में थे. बहन के इंतकाल की खबर सुनते ही वो फौरन अमेरिका से वापस आ गए. आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने सालों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी. अंत में वे अपनी इस जंग को हार गई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी आलिया ने उन पर शोषण के आरोप लगाए हैं और अभिनेता पर केस भी किया है. उनका कहना है कि नवाजुद्दीन उन्हें मेंटली और इमोशनली बहुत टॉर्चर किया है. इतना ही नहीं नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने यह भी कहा कि अभिनेता की पहली पत्नी भी इसी कारण उन्हें छोड़ कर चली गई थी.