बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. सितारे अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कुछ ना कुछ मजेदार शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मशहूर अभिनेता राम कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं. राम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी गौतमी कपूर का एक वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिससे राम कपूर परेशान हो चुके हैं और वह खुद को बीवी से बचाने के लिए गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पोस्ट कर राम कपूर ने मजेदार कैप्शन भी दिया. इस वीडियो में राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं. गौतमी रवीना टंडन और सुनील शेट्टी पर फिल्माए गए गाने शहर की लड़की गा रही हैं और बिस्तर पर मजे से लेटी हुई हैं. वहीं बगल में बैठे राम कपूर इसका वीडियो बना रहे हैं.
यह देखकर गौतमी उनसे कैमरा बंद करने को कहती हैं, जिस पर राम कपूर कहते हैं- दुनिया को देखना चाहिए कि मैं क्या-क्या सहता हूं. यह सुनकर गौतमी हंसने लगती हैं और वह अपने चेहरे को छुपा लेती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के साथ राम कपूर ने कैप्शन लिखा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ.
राम कपूर और गौतमी कपूर की मस्ती का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो र लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को इन दोनों की कैमिस्ट्री खूब भा रही है. राम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जी-5 पर साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह खूंखार विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसकी एक झलक भी शेयर की थी.