बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा को तो आप सब जानते ही होंगे. प्रेम चोपड़ा अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए और उनको देखकर लोग काफी डर जाते थे. प्रेम चोपड़ा को विलेन के किरदार में जितना प्यार मिला, शायद ही इतना प्यार किसी और को मिला होगा. बता दें कि प्रेम चोपड़ा की बेटी बहुत ही खूबसूरत है.

प्रेम चोपड़ा की बेटी का नाम प्रेरणा चोपड़ा है, जो फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन वह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं. बता दें कि प्रेरणा चोपड़ा ने मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी के साथ शादी ही है. इन दोनों की शादी 15 जून 2000 को गुजराती रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी.

प्रेरणा चोपड़ा और शरमन जोशी की जोड़ी काफी अच्छी दिखती है. प्रेरणा चोपड़ा एक बिजनेस वुमैन हैं. प्रेरणा चोपड़ा और शरमन जोशी के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम Khyana Joshi, Vihaan Joshi, Varryan Joshi है. आपको यह भी बता दें कि प्रेरणा चोपड़ा के अलावा प्रेम चोपड़ा की दो और बेटियां हैं, जिनका नाम पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा है. प्रेम चोपड़ा की तीनों ही बेटियां फिल्मी दुनिया से दूर हैं.