संजय दत्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है. पिछले कई सालों से संजय दत्त लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. संजय दत्त किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन आज हम आपको संजय दत्त नहीं बल्कि उनके रियल लाइफ जीजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 80 के दशक के मशहूर सुपरस्टार हुआ करते थे. लेकिन अचानक ही गुमनाम हो गए.

हम बात कर रहे हैं संजय दत्त के बहनोई और अभिनेता कुमार गौरव की. 1984 में कुमार गौरव की शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई. उस समय कुमार गौरव की गिनती बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में की जाती थी. बता दें कि कुमार गौरव मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार गौरव ने फिल्म लव स्टोरी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उनकी डेब्यू फिल्म हिट रही.
कुमार गौरव को फिल्म इंडस्ट्री में इतनी सफलता मिली कि फैंस उनकी स्टाइल को कॉपी किया करते थे. लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया. धीरे धीरे कुमार गौरव का स्टारडम कम होता चला गया और देखते ही देखते वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गएय लेकिन अपने खराब समय में भी कुमार गौरव ने आशा नहीं छोड़ी. उन्होंने ठान लिया कि वो अपने पिता के नाम को डूबने नहीं देंगे.

भले ही कुमार गौरव अपने पिता की तरह बड़े सुपरस्टार ना बना पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है. आज कुमार गौरव एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है. आपको बता दें कि कुमार गौरव का मालदीप में ट्रेवल बिजनेस है. उनका कंस्ट्रक्शंस का बिजनेस भी है. इस कारोबार से कुमार गौरव हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं.