बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार आमिर खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनके कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. आमिर ने यह भी बताया था कि वह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उनकी मां जीनत हुसैन की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी थी. आमिर ने अपने फैंस से उनकी मां के लिए दुआ करने की भी अपील की थी.

आमिर ने एक बार फिर से ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उनकी मां की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद आमिर ने राहत की सांस ली. उन्होंने ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया भी अदा किया. आमिर ने ट्वीट कर लिखा- सभी को नमस्कार, मुझे ये बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि अम्मी के कोविड 19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद.
बता दें कि आमिर खान के घर में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट हुआ. आमिर इन दिनों पत्नी किरण राव, बेटे आजाद राव खान के साथ मुंबई स्थित घर में रह रहे हैं. उनकी बेटी इरा खान लॉकडाउन के दौरान उनके साथ शामिल हुई थीं और उन्होंने कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. 31 जुलाई तक महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. बता दें कि आमिर खान से पहले करण जौहर, बोनी कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों के घर काम करने वाले कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.