
फिल्म ‘कबीर सिंह’ से लोकप्रियता पाने वाली कियारा आडवाणी आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 31 जुलाई 1992 को मुंबई में जन्मीं कियारा ने बेहद कम समय में ही काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. कियारा के पिता जगदीप आडवाणी बिजनेसमैन हैं. उनकी मां का नाम जेनेविज जाफरी है.

बता दें कि कियारा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त भी रही हैं. कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदल लिया. कियारा ने 2014 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम फुगली है.

कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी फैमिली के बारे में बता रहे हैं. कियारा आडवाणी की फैमिली बहुत छोटी है. उनकी फैमिली में माता-पिता के अलावा उनका एक छोटा भाई है, जिसका नाम मिशाल आडवाणी है. कियारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली तस्वीर शेयर करती रहती हैं.

कियारा आडवाणी महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी नजर आईं थीं. बता दें कि कियारा आडवाणी को आखिरी बार फिल्म गुड न्यूज़ में देखा गया था, जिसमें उनके अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में थे.

अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्में हैं.