
मुंबई, पुणे सहित सभी जिलों में क्लर्क, स्टोनों के 678 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ 15 जनवरी से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया में भाग लें तथा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।
पदों का विवरण : कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मुंबई में क्लर्क, स्टोनों, एमटीएस के 678 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं और स्नातक आदि निर्धारित किया गया हैं।
आयु सीमा : कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मुंबई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया : कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मुंबई के इन पदो पर उम्मीदवारों को चयन करने के लिए एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.esic.nic.in/ पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।
वेतनमान : सरकारी नियमानुसार वेतन मिलेगा।
नौकरी करने का स्थान : मुंबई, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई जिले।