
बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर समेत 11 जिलों में बारिश और ओला गिरने का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के आदेश दिए गए हैं।
खबर के अनुसार मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को बिहार के कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि को लेकर लोगों को अलर्ट किया हैं। इन जिलों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि होने की सम्भावना जताई गई हैं।
बता दें की 23 जनवरी को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 23 और 24 को पटना समेत कई जिलों में ओला गिरने और गरज-तड़क के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के लोगों को अभी कनकनी और ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि जानकारी के आखरी दिनों में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी और फिर लोगों को अधिक ठंड से छुटकारा मिलना शुरू हो जायेगा।