
मेट्रो में नौकरी चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRC) में 103 पदों पर वैकेंसी निकली है. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और दूसरे कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट gujaratmetrorail.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी, 2022 है.
Gujarat Metro Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल): 04 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल): 04 पद
मैनेजर सिविल: 17 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल): 06 पद
जनरल मैनेजर (रोलिंग स्टॉक): 02 पद
जनरल मैनेजर (ट्रैक्शन): 02 पद
जनरल मैनेजर (सिग्नलिंग): 02 पद
जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
एडिशनल जनरल मैनेजर (E&M): 01 पद
जेजीएम (सिग्नल और पीएसडी): 02 पद
जेजीएम (ट्रैक्शन): 01 पद
जेजीएम (टेलीकॉम और एएफसी): 01 पद
जेजीएम (रोलिंग स्टॉक): 01 पद
सीनियर डीजीएम (E&M): 01 पद
सीनियर डीजीएम (सिग्नलिंग और पीएसडी): 01 पद
सीनियर डीजीएम (टेलीकॉम और एएफसी: 01 पद)
सीनियर डीजीएम (ट्रैक्शन): 01 पद
डीजीएम (सिग्नलिंग और पीएसडी): 03 पद
डीजीएम (टेलीकॉम और एएफसी): 02 पद
डीजीएम (E&M): 02 पद
डीजीएम (ट्रैक्शन): 03 पद
डीजीएम (अंडरग्राउंड E&M): 03 पद
डीजीएम (रोलिंग स्टॉक): 01 पद
डीजीएम (लिफ्ट और एस्केलेटर): 01 पद
डीजीएम (डिपो): 01 पद
मैनेजर (सिग्नलिंग और पीएसडी): 03 पद
मैनेजर (टेलीकॉम और एएफसी): 04 पद
मैनेजर (लिफ्ट और एस्केलेटर): 02 पद
मैनेजर (E&M): 02 पद
मैनेजर (ट्रैक्शन): 02 पद
मैनेजर (रोलिंग स्टॉक): 02 पद
सहायक मैनेजर (टेलीकॉम/एएफसी): 03 पद
सहायक मैनेजर (सिग्नलिंग और पीएसडी): 02 पद
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट gujaratmetrorail.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 फरवरी, 2022
गुजरात मेट्रो में विभिन्न पदों पर सलेक्शन प्रक्रिया: सलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधारित पर होगा.