
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया हैं। इस फैसले को राज्य में जल्द से जल्द लागू किया जायेगा।
खबर के अनुसार सीएम योगी ने कहा है की प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में एक समय में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति व्यवस्था लागू की जाएगी। साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा है की प्राइवेट क्षेत्र के कार्यालयों में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अगर कोरोना पॉजिटिव हो जाता हैं तो उसे भी न्यूनतम 07 दिनों का वेतन सहित अवकाश दिया जाए। इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
सीएम ने राज्य के सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही साथ कहा है की बिना स्क्रीनिंग किसी को प्रवेश न दें, मास्क लगाना भी अनिवार्य किया जाये और लोगों के इकठ्ठा होने से बचें।