
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( आईएआरआई) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में और आईसीएआर के क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10 जनवरी, 2022 तक आवेदन करने का समय है। इसकी परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान आयोजित की जाएगी। इस पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है। इसमें 21,700 रुपये प्रति महीना वेतन के साथ नियमनुसार भत्ता मिलेगा। संस्थान की तरफ से 18 दिसंबर, 2021 से तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।
पदों का विवरण
- अनारक्षित वर्ग – 286
- ओबीसी – 133
- ईडब्ल्यूएस – 61
- अनुसूचित जाति (एससी) – 93
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 68
- कुल – 641
आयु सीमा
10 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीबीटी आधारित परीक्षा होगी
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित वर्ग, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस से आवेदन शुल्क 300 रुपये और परीक्षा शुल्क 700 रुपये लिया जाएगा, इन श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल 1,000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये देने होंगे। इन्हें कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं
- अब भर्ती सेल टैब पर क्लिक करें।
- तकनीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।
- आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना को पढ़ें।
- अब आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
- पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
- अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।