
पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में दुकान खोलने का समय, यहां जानिए – बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही हैं।
जिसे देखते हुए सरकार ने दुकानें खोलने और बंद करने को लेकर कई तरह के नियम बनाये हैं। जिसका पालन नहीं करने पर दुकानें सील कर दी जाएगी।
खबर के अनुसार बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में शाम के 8 बजे तक ही दुकाने खोलने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार दूकान खोलता हैं तो उसके दुकान को सील कर दिया जायेगा।
आपको बता दें की राजधानी पटना में रात आठ बजे के बाद खुली मिलीं दुकानों और रेस्टोरेंट समेत 13 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है। साथ ही साथ बिना मास्क के दूकान खोलने वाले दुकानदारों पर भी कारवाई की गई हैं। इसलिए आप सतर्क रहें।
राज्य के अलग-अलग जिलों के जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के पहले दिन सख्त रूख अख्तियार करते हुए कड़ी कार्रवाई की हैं। इसलिए आप शाम को आठ बजे दुकान अनिवार्य रूप से बंद कर दें और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें।