
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police Dept) द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कॉन्स्टेबल के 26,210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सिलेक्शन सीधी भर्ती के माध्यम से होगा.
यहां देखें नोटिस
UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया गया है. कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से एग्जाम करवाने को लेकर टेंडर मांगे गए हैं. कंपनियों को 27 जनवरी 2022 तक टेंडर भेजने के लिए कहा गया है. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की डेट नहीं बताई गई है.
कब जारी होगा नोटिफिकेशन
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एग्जाम करवाने वाली एजेंसी का पता लगते ही भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा, ऐसे में जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है. एग्जाम के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.
एग्जाम कंपनी की होगी ये जिम्मेदारी
एग्जाम करवाने वाली कंपनी के पास भर्ती परीक्षा करवाने की रिस्पॉन्सिबिलिटी रहेगी. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, PST, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सिलेक्शन लिस्ट और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की जिम्मेदारी भी रहेगी.
योग्यता
पिछले नोटिफिकेशन को देखते हुए लग रहा है जैसे इस बार की योग्यता कुछ इस प्रकार रहेगी.