
लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, आगरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दाल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दलहन की फसलें तैयार हैं। इसी माह के अंत से नई दालें आना शुरू हो जाएंगी। जिसके कारण इसके दामों में लगातार कमी आ रही हैं।
यूपी के अलग-अलग शहरों में दाल बेचने वाले कारोबारियों का कहना है कि लगातार आ रही फसलों की आमद से दाल के दाम लगातार गिरेंगे। क्यों की कारोबारी पुराने दाल के स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं। जिसके कारण इसके दाम लगातार कम हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, आगरा के मंडियों में अरहर दाल, चना, उड़द, छोला सभी दालों के रेट में गिरावट देखने को मिल रही हैं। अरहर के दाल 96 रुपये से घटकर 92 रुपये प्रतिकिलो के आस-पास पहुंच गया हैं।
कारोबारियों का कहना है की लगातार चार से पांच माह तक सभी दलहन की आमद देश के विभिन्न प्रांतों की मंडियों से बराबर बनी रहेगी। इसके दाम में लगातार गिरावट होंगे और लोगों को महंगी दाल खरीदने से छुटकारा मिल जायेगा।
लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में दाल हुआ सस्ता, जानिए नया रेट?
चने की दाल की कीमत : 70 रुपये किलो।
सूरजमुखी दाल की कीमत : 88 रुपये किलो।
छोला अव्वल दाल की कीमत : 96 रुपये किलो।
काली उड़द दाल की कीमत : 90 से 100 रुपये।
अरहर दाल छिलका की कीमत : 68 रुपये किलो।
अरहर दाल पुखराज की कीमत : 92 रुपये किलो।