
बई से दरभंगा जा रहा विमान पहले कोलकाता फिर पटना में डायवर्ट, बस से भेजे गए यात्री : स्पाइस जेट के विमान से मुंबई से दरभंगा जा रहे यात्रियों की सोमवार को भारी फजीहत हुई। खराब मौसम की वजह से सबसे पहले यह फ्लाइट कोलकाता के लिए डाइवर्ट हुई और फिर काफी इंतजार के बाद भी जब दरभंगा में विमान को नहीं उतारा जा सका तो इसे पटना के लिए भेज दिया।
विमान के यात्रियों को पटना से बस के जरिये फिर दरभंगा भेजा गया।
यात्रियों ने बताया कि मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट खराब मौसम से कोलकाता डायवर्ट हो गई थी। शाम तक दरभंगा में मौसम ठीक नहीं हुआ। इसके बाद रात 8.20 बजे यह फ्लाइट कोलकाता से पटना के लिए उड़ी और रात 9 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यात्रियों से मिली सूचना के अनुसार एयरलाइंस के द्वारा इस विमान के यात्रियों को दो बसों के जरिये दरभंगा भेजा गया। दोनों लक्जरी बसों में विमान के 88 यात्रियों को बिठाया गया और दरभंगा के लिए सड़क मार्ग से देर रात रवाना किया गया।