
छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार 2022 के अंतर्गत आज हम आपके लाए हैं ,सीजी सरकारी नौकरी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में 67 पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट लेकर ! अगर आप आठवीं, 12वीं पास हैं तो आप कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के अंतर्गत चपरासी सहायक ग्रेड तीन एवं स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं l
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के अंतर्गत होने वाली भर्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि चपरासी सहायक ग्रेड तीन एवं स्टेनोग्राफर के शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा वेतनमान एवं आवेदन कैसे करें संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़े l आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 29 / 12 / 2021 प्रात 11:00 बजे से – आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31/01/2022 संध्या 5.00 बजे तक !
विभाग का नाम :- | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर छत्तीसगढ़ |
---|---|
पदों का नाम :- | स्टेनोग्राफर हिंदी स्टेनोग्राफर अंग्रेजी सहायक ग्रेड – 03 भृत्य |
पदों की संख्या :- | 067 post |
आवेदन कैसे करें | ऑफलाइन माध्यम से |
शासकीय वेबसाईट | https://districts.ecourts.gov.in/raipur |
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर | महत्वपूर्ण तिथि |
---|---|
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – | 29 दिसम्बर 2021 से |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – | 31 जनवरी 2022 तक। |
आयु सीमा & छुट :-
प्रत्येक अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छ.ग. राज्य के बाहर अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमीलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
दोस्तों कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के अंतर्गत चपरासी , सहायक ग्रेड 3 एवं स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों में नियमित सरकारी नौकरी भर्ती हेतु आपको ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा,आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक के निचे मिल जायेगा ! आप पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लीजिये !
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31/01/2022 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर-अंग्रेजी / स्टेनोग्राफर-हिन्दी / सहायक ग्रेड-3 / मृत्य के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ0ग0) के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स पर डाले जा सकेंगे पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट / कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।