
पटना, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया सहित सभी जिलों के ग्रेजुएट्स लड़कियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य के करीब दो लाख सात हजार 132 छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
खबर के अनुसार स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ देने के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को 31 दिसंबर तक छात्राओं के डिटेल्स को अपडेट करने के आदेश दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द इसका लाभ दिया जा सके।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य के स्नातक पास सभी लड़कियों को उनके बैंक अकाउंट में 50-50 हजार की राशि भेजी जाएगी। नए साल के अवसर पर लड़कियों के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2018 से 31 तार्च 2021 तक स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। लेकिन वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।