
दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, आगरा, लखनऊ में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश के इन शहरों में CNG का नया रेट जारी कर दिया गया हैं। अगर आप अपनी गाड़ियों में CNG का इस्तेमाल करते हैं तो आप फटाफट CNG का रेट चेक करें।
दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, आगरा, लखनऊ में CNG के नए रेट जारी, यहां करें चेक?
दिल्ली में CNG का नया रेट : 53.04 रुपये।
गुरुग्राम में CNG का नया रेट : 60.40 रुपये।
नोएडा में CNG का नया रेट : 58.58 रुपये।
मेरठ में CNG का नया रेट : 63.28 रुपये।
आगरा में CNG का नया रेट : 68.10 रुपये।
लखनऊ में CNG का नया रेट :68.10 रुपये।
गाड़ियों में CNG इस्तेमाल के फायदे : आपको बता दें की सीएनजी से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और जल वाष्प पैदा होती है, जिससे हानिकारक कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन को काफी कम होता हैं। साथ ही साथ CNG नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) उत्सर्जन को भी काफी कम करता है। इसलिए इससे वायु प्रदूषण कम होते हैं। यहीं कारण है की दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, आगरा, लखनऊ सहित कई शहरों में CNG संचालित गाड़ियों की बिक्री बढ़ रही हैं।