
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, इटावा, आगरा, बस्ती सहित सभी जिलों में 24 घंटे बिजली देने की तैयारी चल रही हैं। यूपी में गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति को 24 घंटे बिजली मिलेगी। इससे लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली के लिए योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस राशि से शहर से लेकर गांव तक में रहने वाले लोगों को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी की जा रही हैं।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) 25 दिसंबर से इसके लिए हरी झंडी दे सकते हैं और यूपी में 24 घंटे की बिजली सप्लाई शुरू की जा सकती हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई तहसील में अभी 21.30 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही हैं। वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को 20 घंटे बिजली मिल रही हैं। लेकिन बहुत जल्द यूपी के सभी जिलों में 24 घंटे बिजली मिलेगी।