
उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, मथुरा सहित किसी भी जिले में रहने वाले लोग अगर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा मौका हैं। क्यों की योगी सरकार युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन पर पैसा दे रही हैं।
खबर के अनुसार योगी सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की हैं। इस योजना के तहत युवा सरकार से लोन पर पैसा लेकर बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा युवाओं को दो तरह का लोन दिया जा रहा हैं। एक इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए और दूसरा सर्विस सेक्टर के लिए। दोनों क्षेत्रों के लिए लोन की राशि भी अलग अलग निर्धारित किया गया हैं।
इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए आपको 25 लाख तक का लोन दिया जायेगा। वहीं सर्विस सेक्टर में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 10 लाख तक लोन दिया जायेगा। हालांकि इसका लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही साथ आपको यूपी का स्थाई निवासी होनी चाहिए।