
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी में बहुत से लोग घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन कई बार लोग जमीन खरीदने के दौरान फर्जी बिल्डर और ब्रोकर के बातों में फस जाते हैं और वो सही जमीन नहीं खरीद पाते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगें की इन शहरों में आप सही जमीन कैसे खरीदें।
लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी में सही जमीन कैसे खरीदें, जानें कानूनी-सलाह?
1 .लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी में सही जमीन खरीदने के लिए जमीन की जांच पड़ताल आप सरकारी स्तर पर करें।
2 .अगर आप किसी बिल्डर से जमीन ले रहे हैं तो आप रेरा की वेबसाइट पर जा कर पता करें की वो बिल्डर रेरा से रजिस्टर है या नहीं।
3 .अगर बिल्डर रेरा से रजिस्टर है तो भीआप यूपी भूलेख की वेबसाइट पर जा कर जमीन मालिक का नाम निकालें और सीधे जमीन मालिक से इसके बारे में बात करें।
4 .अगर आप किसी ब्रोकर से जमीन ले रहे हैं तो उससे जमीन के कागजातों की मांग करें तो इसकी जांच निबंधन कार्यालय में जा कर करें।
5 .जब जमीन के सही मालिक का पता चल जाये तो आप उस जमीन का सरकारी अमीन से नापी कराये और फिर उसका एग्रीमेंट कराये।
6 .इन सारी प्रक्रिया को पूरा होने के बाद ही आप पैसे दें। इससे आपका पैसा भी नहीं डूबेगा और आप सही जमीन भी खरीद सकेंगे।