
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 365 है. यह भर्ती मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में की जाएगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 है.
मद्य निषेध सिपाही के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष एवं महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
रिक्त पदों का विवरण
अनारक्षित – 126
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए – 29
पिछड़ा वर्ग – 21
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 82
पिछड़े वर्ग की महिला – 13
अनुसूचित जाति – 88
एसटी – 6
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 53 हजार रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 19 दिसंबर से 18 जनवरी, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.