
बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, गया, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, जमुई और लखीसराय जिले में 103 घाटों पर बालू खनन शुरू हो गया हैं।
खबर के अनुसार बिहार के इन जिलों में 4 दिसंबर तक 150 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था। लेकिन फिलहाल 103 घाटों के ठीकेदारों को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) प्रमाणपत्र मिल गया हैं।
आपको बता दें की अन्य बालू घाटों के ठीकेदारों को भी बहुत जल्द कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) प्रमाणपत्र मिल जायेगा। इसके बाद इन घाटों पर भी बालू खनन शुरू कर दिया जायेगा। इससे लोगों के लिए सस्ती दरों पर बालू उपलब्ध होगा।
बिहार के पटना, गया, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, जमुई और लखीसराय जिले में कई महीनों से बालू का खनन बंद था। जिससे घर निर्माण करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब इनकी परेशानी दूर होने वाली हैं।