
पटना, बक्सर, पूर्णिया सहित किसी भी जिले में आप खुद का उद्योग लगा कर रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए नीतीश सरकार 10-10 लाख रुपए दे रही हैं। इसका लाभ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दिया जा रहा हैं।
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए बिहार के कई जिलों के युवाओं ने आवेदन दिए हैं। आज ही 16 हजार युवा उद्यमियों का चयन किया जाएगा। साथ ही साथ इन्हे 10 लाख रुपए रोजगार के लिए दिए जाएंगे।
आपको बता दें की नीतीश सरकार राज्य में रोजगार को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू किया हैं। इसके तहत पांच लाख रुपए लोन के तौर पर जबकि पांच लाख रुपए बिहार सरकार की ओर से अनुदान के तौर पर दिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर के जरिए सफल उम्मीदवारों के रैंडम सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बहुत जल्द उम्मीदवारों का नाम जारी किया जायेगा। जिन युवाओं का चयन किया जायेगा वो युवा बिहार सरकार से 10 लाख रुपये लेकर राज्य में उद्योग लगा सकेंगे।