
बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, नवादा, पूर्वी चंपारण, भोजपुर में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं।
खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे में पटना में कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि पूर्वी चंपारण में दो, भोजपुर में एक, बेगूसराय में एक, नवादा में एक और समस्तीपुर में भी कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं।
आपको बता दें की पिछ्ले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 16 नये मामले मिले हैं। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 92 संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा हैं।
वहीं बिहार में पहले से कोरोना संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते ममलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं तथा लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही हैं।