
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 12 दिसंबर को बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा, भोजपुर, सहरसा जिले में कोरोना के नौ नए संक्रमित मरीज मिले हैं।इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई हैं।
खबर के अनुसार बिहार के पटना में कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं। जबकि नालंदा, पूर्णिया, सहरसा में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं भोजपुर में कोरोना के एक और गया में भी कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
आपको बता दें की बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई हैं। इन एक्टिव मरीजों का इलाज बिहार के अलग-अलग जिलों में किया जा रहा हैं। ऐसे में यहां के लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधान रहनी चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नए वैरियंट से राज्य में तीसरी लहर आने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ मेडिकल स्टाफ की छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया गया हैं।