
उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर सहित किसी भी जिले में रहने वाले लोग अगर खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसकी शुरूआत कर सकते हैं। क्यों की इसके लिए योगी सरकार युवाओं को 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन दे रही हैं।
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवा इंडस्ट्रियल सेक्टर में बिजनेस शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वहीं सर्विस सेक्टर में बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही साथ आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपकी योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं।
वहीं जो लोग प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केंद्र अथवा राज्य द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार योजना का लाभ लिए हैं उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए आप इस बात का सदैव ख्याल रखें।
ऐसे करें आवेदन : आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जा कर आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ इस योजना जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।