
जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित किसी भी जिले में रहने वाले युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश की सरकार से प्रतिमाह 1500 रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।
खबर के अनुसार बेरोजगार शिक्षित युवाओ को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जाती हैं। इसके लिए राज्य से युवा ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा आवेदन दे सकते हैं।
आपको बता दें की इस योजना का लाभ 21 से 35 साल के बीच के युवा को मिलता हैं। इसके लिए आवेदन देने वाले युवा के परिवार की आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्हें मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी भी होना चाहिए।
आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार ऑफिस रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं की अंक पत्रिका, पैन कार्ड, बैंक खाता, 2 पासपोर्ट साइज फोटोऔर मोबाइल नंबर आदि।
आवेदन के लिए वेबसाइट : https://mprojgar.gov.in/
नोट : आप इस वेबसाइट पर जा कर इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद तय समय पर आवेदन करें।