
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया हैं। तेल कंपनियों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर पेट्रोल-डीजल के रेट तय कर दिए हैं।
खबर के अनुसार यूपी के इन जिलों में आज यानि की 8 दिसंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर हैं। ये राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि होने से अन्य चीजों के रेट में भी वृद्धि होने लगती हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर होगा हैं।
हालांकि यूपी के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट में मामूली सी तेजी देखने को मिली हैं। तो वहीं कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी भी हुई हैं। अगर इनके औसत दामों की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं।
लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, यहां देखिये
आज लखनऊ में पेट्रोल का नया रेट : 95.02 रुपये लीटर।
आज लखनऊ में डीजल का नया रेट : 86.56 रुपये लीटर।
आज रायबरेली में पेट्रोल का नया रेट : 96.25 रुपये लीटर।
आज रायबरेली में डीजल का नया रेट : 87.74 रुपये लीटर।
आज उन्नाव में पेट्रोल का नया रेट : 95.18 रुपये लीटर।
आज उन्नाव में डीजल का नया रेट : 86.71 रुपये लीटर।
आज गोरखपुर में पेट्रोल का नया रेट : 95.48 रुपये लीटर।
आज गोरखपुर में डीजल का नया रेट : 87.00 रुपये लीटर।
आज मेरठ में पेट्रोल का नया रेट : 95.34 रुपये लीटर।
आज मेरठ में डीजल का नया रेट : 86.85 रुपये लीटर।
आज आगरा में पेट्रोल का नया रेट : 95.09 रुपये लीटर।
आज आगरा में डीजल का नया रेट : 86.59 रुपये ली