
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक घर-मकान बनाने वाले लोगों को अब बालू के कारण काम रोकना नहीं पड़ेगा। क्यों की पटना सहित राज्य के आठ जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं।
खबर के अनुसार बिहार में भवन निर्माण को लेकर लोगों को बालू अब पर्याप्त मात्रा में मिलेगी। क्यों की पटना, लखीसराय, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया और जमुई जिले में करीब-करीब सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती पूरी कर ली गई हैं।
आपको बता दें की बालू घाटों के संचालन के लिए बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड द्वारा इ-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बंदोबस्तधारियों का चयन किया गया है। इस नए बंदोबस्तधारियों के द्वारा इन जिलों में बालू खनन और उठाव का काम शुरू किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से इन जिलों में बालू खनन का काम बंद था। जिसके कारण बालू की कीमत में वृद्धि हो गई थी तथा लोगों को महंगे दाम पर बालू खरीदने पड़ रहे थें। लेकिन अब सरकारी रेट पर जल्द ही बालू उपलब्ध होगी।