
बिहार के पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी, नालंदा में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने से कई लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान रखने से आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगा और आप सही जमीन भी खरीद सकेंगे।
पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी, नालंदा में जमीन कैसे खरीदें, जानें पूरी डिटेल?
1 .पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी, नालंदा में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सबसे पहले जमीन मालिक से जमीन का कागज मांगे।
2 .आप जमीन मालिक से जमीन रजिस्ट्री का पुराना पेपर, खतियान, केवाला, नया रसीद की मांग आवश्य करें और फिर इसकी जांच करें।
3 .आप वेबसाइट https://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर जमीन का खसरा-खतैनी और नकल देख सकते हैं।
4 .आप जमीन मालिक से जमाबंदी की मांग करें और वेबसाइट land.bihar.gov.in/encumbrances पर जा कर पता करें की जमीन पर कोई कर्ज या बैंक लोन तो नहीं हैं।
5 .सारी चीजों के सत्यापन के बाद आप सरकारी अमीन से जमीन की मापी कराये। फिर एक हजार के स्टाम्प पेपर पर जमीन का एग्रीमेंट करा लें। इसके बाद पैसों की लेन-देन करें।
6 .फिर आप निबंधन कार्यालय में जा कर जमीन की रजिस्ट्री कराये।