
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, पटना, इंदौर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में रेट में अभी कोई इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि एक दिसंबर को कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर में 100 रुपये की वृद्धि करने का एलान किया था। आपको बता दें की नवंबर महीने के तुलना में कामर्शियल गैस सिलेंडर दिसंबर महीने में दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, पटना, इंदौर में 100 रुपये महंगा मिल रहा हैं। जबकि घर में इस्तेमाल होने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में स्थिरता बनी हुई हैं।
खबर के अनुसार दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2100 रुपये के पार पहुंच गया हैं। जबकि मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये में मिल रहा हैं। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये में मिल रहा हैं।
दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, पटना, इंदौर में LPG गैस सिलेंडर का नया रेट, जानिए?
- दिल्ली में घरेलू LPG गैस सिलेंडर का नया रेट: 900 रुपये।
- गुरुग्राम में घरेलू LPG गैस सिलेंडर का नया रेट: 908.50 रुपये।
- लखनऊ में घरेलू LPG गैस सिलेंडर का नया रेट: 938 रुपये।
- मेरठ में घरेलू LPG गैस सिलेंडर का नया रेट: 897.50 रुपये।
- पटना में घरेलू LPG गैस सिलेंडर का नया रेट: 998 रुपये।