
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आगरा, मेरठ, इटावा, कानपूर, बागपत, बरेली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के इन जिलों में आज सुबह पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार अगर आप कार या बाइक से आज कहीं जानें वाले हैं तो आप जान लें की यूपी के गोरखपुर, आगरा, मेरठ, इटावा, कानपूर, बागपत, बरेली में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या हैं। आपको पेट्रोल या डीजल के लिए कितना पैसा देना होगा।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का रेट अभी स्थिर हैं। तेल कंपनियां हर दिन सुबह के समय इसका रेट जारी करती हैं। जिसमे ज्यादा का अंतर दिखाई नहीं दे रहा हैं। ये राज्य के लोगों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा हैं।
गोरखपुर, आगरा, मेरठ, इटावा, कानपूर, बागपत, बरेली में पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, यहां जानिए?
गोरखपुर में आज पेट्रोल का नया रेट : 95.22 रुपये लीटर।
गोरखपुर में आज डीजल का नया रेट : 86.74 रुपये लीटर।
आगरा में आज पेट्रोल का नया रेट : 94.99 रुपये लीटर।
आगरा में आज डीजल का नया रेट : 86.50 रुपये लीटर।
मेरठ में आज पेट्रोल का नया रेट : 95.01 रुपये लीटर।
मेरठ में आज डीजल का नया रेट : 86.53 रुपये लीटर।
इटावा में आज पेट्रोल का नया रेट : 95.55 रुपये लीटर।
इटावा में आज डीजल का नया रेट : 87.04 रुपये लीटर।
कानपूर में आज पेट्रोल का नया रेट : 94.97 रुपये लीटर।
कानपूर में आज डीजल का नया रेट : 86.49 रुपये लीटर।
बरेली में आज पेट्रोल का नया रेट : 95.59 रुपये लीटर।
बरेली में आज डीजल का नया रेट : 87.10 रुपये लीटर।