
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, गया, जमुई सहित आठ जिलों में 10 दिसंबर से बालू खनन शुरू होने की सम्भावना हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
खबर के अनुसार राज्य के इन जिलों में बालू खनन को लेकर 150 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं। बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड द्वारा इ-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बंदोबस्तधारियों का चयन कर लिया गया हैं। निगम बहुत जल्द खनन शुरू करने का आदेश दे सकता हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिले में 10 दिसंबर से बालू खनन किया जायेगा। हालांकि अभी तक निगम की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं किया गया हैं।
आपको बता दें की बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक पटना, भोजपुर, सारण, गया, औरंगाबाद ,रोहतास, जमुई और लखीसराय जिला में इ-नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। बहुत जल्द खनन शुरू किया जायेगा। इसके बाद राज्य में बालू की कीमत कम हो जाएगी।