
पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट होने के बाद सरसों तेल के दाम भी लगातार गिर रहें हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक आयात की वजह से सोयाबीन सहित कई तरह के तेल और तिलहन के भाव में गिरावट देखी जा रही हैं।
खबर के अनुसार सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत में 25-25 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जिससे दिल्ली, गुरुग्राम, इंदौर, मेरठ सहित देशभर में सरसो तेल के दाम कम हुए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले समय में इसके दाम और भी कम होने की उम्मीद हैं।
आपको बता दें की इस साल देशभर में सरसों फसल की अच्छा पैदावार हुई हैं। साथ ही साथ इस बार इसकी बुवाई का रकबा भी काफी बढ़ा है। इससे सरसों तेल के दामों में कमी आएगी। साथ ही साथ किसानों को अच्छे दाम भी मिलेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, इंदौर, मेरठ सहित कई शहरों में सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत 25-25 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,690-2,715 रुपये और 2,770-2,880 रुपये प्रति टिन हो गई हैं।