
देश के कई राज्यों में युवाओं को बड़े स्तर पर नौकरी की तलाश रहती है. पटना, समस्तीपुर, रांची में कई पदों पर भर्तियां चल रही है. जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. इन शहरों में मौजूद कई संस्थानों में भर्तियां होनी है, जिसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर भी नोटिस जारी किया गया है. यदि आप भी यहां नौकरी करना चाहते हैं तो नोटिस इसको पढ़कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
1 .आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना में वैकेंसी।
पद का नाम : सहायक इंजीनियर, वित्तीय सलाहकार, सुरक्षा अधिकारी, अन्य पद।
योग्यता : स्नातक, डिप्लोमा, पीजी आदि।
पदों की संख्या : कुल 22 पद।
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर।
आधिकारिक साईट : www.aiimspatna.org
2 .डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर में वैकेंसी।
पद का नाम : सलाहकार
योग्यता : पदों के अनुसार।
पदों की संख्या : कुल 01 पद।
आवेदन की अंतिम तिथि : 6 दिसंबर।
आधिकारिक साईट : www.rpcau.ac.in
3 .सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची में वैकेंसी।
पद का नाम : व्यापार शिक्षु
योग्यता : ITI पास।
पदों की संख्या : 539 पद।
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 दिसंबर।
आधिकारिक साईट : centralcoalfields.in