
देश के कई राज्यों में युवाओं को बड़े स्तर पर नौकरी की तलाश रहती है. पटना, बोकारो, भागलपुर, नालंदा जैसे शहरों में जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. इन शहरों में मौजूद कई संस्थानों में भर्तियां होनी है, जिसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर भी नोटिस जारी किया गया है. यदि आप भी यहां नौकरी करना चाहते हैं तो नोटिस इसको पढ़कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
1 .हाई कोर्ट ऑफ पटना में निकली भर्तियां।
पद का नाम : सहायक
योग्यता : स्नातक।
नौकरी का स्थान : पटना।
आधिकारिक वेबसाइट : www.patnahighcourt.bih.nic.in
2 .Bokaro District Recruitment 2021
पद का नाम : सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक।
पदों की संख्या : 44 पद।
योग्यता : डिप्लोमा, बीटेक, स्नातक।
नौकरी का स्थान : बोकारो।
आधिकारिक वेबसाइट : https://applyrdd.jharkhand.gov.in/
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 अक्टूबर 2021
3 .यूसीओ बैंक में संकाय, चौकीदार की भर्तियां।
योग्यता : M.A, MSW, 7वीं पास।
पदों की संख्या : 03 पद।
नौकरी का स्थान : भागलपुर।
आधिकारिक वेबसाइट : www.ucobank.com
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2021
4 .नालंदा सैनिक स्कूल में काउंसलर की भर्तियां।
योग्यता : B.A, M.A, PG Diploma
नौकरी का स्थान : नालंदा।
आधिकारिक वेबसाइट : www.sainikschoolnalanda.bih.nic.in