गुजरात राज्य में प्रतिदिन कोराना संक्रमण में कमी आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोराना के 3255 नए मामले सामने आये हैं। जबकि गुजरात में 44 लोगों की मौत कोराना से हुई है। अहमदाबाद शहर में भी मंगलवार को 522 से कम नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 9655 की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 3255 की तुलना में 9676 को डिस्चार्ज किया गया है, जो नए मरीजों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक हैं। राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है। अब रिकवर रेट भी बढ़कर 90.92 फीसदी हो गई है। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 62506 है।
गुजरात के किस जिले में कोरोना के कितने सक्रिय मरीज, जानें अपने जिले का हाल
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन-491,
वडोदरा कॉर्पोरेशन-335,
सूरत कॉर्पोरेशन-226,
राजकोट कॉर्पोरेशन-137,
सूरत 197,
वडोदरा-127,
साबरकांठा 105,
आनंद 121,
राजकोट 123,
पंचमहल 93,
जामनगर कॉर्पोरेशन 87,
बनासकांठा 104,
मेहसाणा 46,
पोरबंदर 38,
कच्छ 89,
खेड़ा 98,
पाटन 31,
भरूच 82,
अमरेली 96,
भावनगर निगम 48,
जूनागढ़ निगम 107,
जूनागढ़ 95,
देवभूमि द्वारका 26,
जामनगर 54,
नर्मदा 37,
नवसारी 46,
भावनगर 47,
महिसागर 35,
वलसाड 62,
सोमनाथ 39,
गांधीनगर 30,
दाहोद 29,
गांधीनगर निगम 31,
छोटा उदयपुर 8,
सुरेंद्रनगर 18,
अहमदाबाद 16,
तापी 23,
अरावली 13,
बोटाद 1,
मोरबी 10,
डांग 6.