महेश भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं. महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर थे. बचपन से ही महेश भट्ट का फिल्मों के प्रति रुझान था. महेश भट्ट ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निर्माता-निर्देशक राज खोसला के सहायक के तौर पर अपना काम शुरू किया. उन्होंने 1970 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म संकट से अपने करियर की शुरुआत की.

1982 में महेश भट्ट को फिल्म अर्थ को निर्देशित करने का मौका मिला. इस फिल्म में स्मिता पाटिल, शबाना आजमी, कुलभूषण और नजर आए थे. ऐसा बताया जाता है इस फिल्म के अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ अपने रिश्ते को दर्शाया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्मों के अलावा महेश भट्ट अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे.

लंबे समय तक महेश भट्ट का अफेयर बोल्ड अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ रहा. तब महेश भट्ट भी शादीशुदा थे. लेकिन तब वे अपनी पत्नी और बेटी पूजा को छोड़कर परवीन बॉबी के साथ रहने लगे. उस समय परवीन बॉबी टॉप की स्टार थी, जबकि महेश भट्ट एक फ्लॉप फिल्ममेकर. महेश भट्ट के साथ रहने के दौरान ही परवीन बॉबी को मानसिक बीमारी की शुरू हुई थी.