बॉलीवुड सितारों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. लोगों को इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जाने में काफी दिलचस्पी रहती है. ऐश्वर्या राय और सलमान खान के एक समय बी-टाउन में काफी चर्चे रहते थे. लेकिन आज हम आपको एक अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सामने ऐश्वर्या ने सलमान के लिए अपनी प्रेम भावना को जाहिर किया था.

हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री और टीवी शो होस्ट सिमी ग्रेवाल की. सिमी ग्रेवाल अपने टॉक शो के लिए जानी जाती है. उनका टॉक शो कई बड़े सितारों की निजी जिंदगी के राज खोले के लिए जाना जाता है. उनके टॉक शो पर सुपरस्टार इमोशनल होकर अपने जिंदगी के कई राज खोल दिया करते थे. सिम्मी ग्रेवाल के टॉक शो पर कई सुपरस्टार से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए.

ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के प्रति अपने प्रेम भावना को सिम्मी ग्रेवाल के टॉक शो पर व्यक्त किया था. जब टॉक शो पर सिम्मी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या से पूछा- उन्हें दुनिया का सबसे सेक्सिएस्ट इंसान कौन लगता है?’ तो इस पर ऐश्वर्या ने बड़े प्यार से सलमान खान का नाम लिया था. इसी शो पर ऐश्वर्या ने कई और भी राज खोले थे.