
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

टाइगर श्रॉफ की बहन बेहद ही हॉट हैं. कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कृष्णा उम्र में अपने भाई से छोटी हैं. कृष्णा की बोल्ड तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. फैंस बेसब्री से कृष्णा के बॉलीवुड में आने का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन यह साफ नहीं है कि वह बॉलीवुड में आएंगी या नहीं. कृष्णा अपने भाई के साथ अक्सर पार्टीज में भी नजर आ जाती हैं. टाइगर बेहद शर्मीले स्वभाव के हैं और बहुत कम बात करते हैं, लेकिन कृष्णा अपने भाई से बिल्कुल अलग हैं. कृष्णा को फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी है.

कृष्णा उस समय पहली बार सुर्खियों में आईं, जब वह अपने भाई टाइगर की फिल्म हीरोपंती का प्रमोशन कर रही थींं. कृष्णा को एक्टिंग करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. कृष्णा डायरेक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने फिल्म मुन्ना माइकल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ ही मुख्य भूमिका में थे.