
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे जो कि ड्रग्स का सेवन करते है. इनमें से कई सितारे ऐसे भी रहे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो चुके हैं.
संजय दत्त

संजय दत्त जब 22 साल के थे तो पुलिस ने उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह घटना 1982 की है. इस वजह से संजय दत्त को 5 महीने जेल में रहना पड़ा था.
फरदीन खान

फरदीन खान एक समय बॉलीवुड के उभरते सितारे थे. हालांकि अब वह फिल्मों में नजर नहीं आते. फरदीन को 2001 में दुबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि वह दुबई से ड्रग्स भारत लेकर आना चाह रहे थे. लेकिन वह कुछ ही दिनों में रिहा होकर वापस भारत लौट आए.
विजय राज

अभिनेता विजय राज फिल्म दीवाने हुए पागल की शूटिंग करके भारत लौट रहे थे, तब उनकी एयरपोर्ट पर तलाशी हुई थी. इस दौरान पुलिस को उनके सामान से ड्रग्स मिले थे, जिसकी वजह से उन्हें दुबई में अरेस्ट कर लिया गया था.
अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को 2013 में पुलिस ने एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.
ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी ड्रग्स स्मगलिंग करते थे. जून 2016 में ममता कुलकर्णी और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके पास भारी मात्रा में कोकीन मिली थी.
डीजे अकील

डीजे अकील को भी दुबई में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से पुलिस को 0.06 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स मिला था.