बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों के पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. ये सितारे हर साल फिल्मों में काम करके करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. ये सितारे आलीशान जिंदगी जीते हैं. इनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती. आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.

हम बात कर रहे हैं पटौदी खानदान के नवाब और मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की. सैफ अली खान करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान 1100 करोड़ यानी कि 11 अरब की संपत्ति के मालिक हैं. हर साल सैफ 55 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

सैफ अली खान हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस 800 करोड रुपए की कीमत का है. इतना ही नहीं स्विजरलैंड में सैफ अली खान का एक बंगला भी है, जिसकी कीमत लगभग 33 करोड़ रुपए है. सैफ अली खान के पास एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कारों और बाइक का कनेक्शन है.
