बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर सितारे लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करते हैं. ये सितारे अपने अफेयर के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको प्यार में बहुत बड़ा धोखा मिला. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ने इस अभिनेत्री को प्यार में धोखा दिया था.

हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं शिल्पा शेट्टी की. एक समय बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती थी. दोनों ने इंसाफ, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और धड़कन जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. उस समय अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे.
एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार से अपने रिश्ते की सच्चाई के बारे में खुलासा किया था. साल 2000 में दिए गए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि जब ‘जब मैं और अक्षय रिलेशनशिप में थे, तब उनकी दो टाइमिंग हुआ करती थी. एक मेरे साथ और दूसरा ट्विंकल के साथ. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार अपनी हर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ले जाते थे और वहां जाकर उनसे शादी का वादा करते थे.

इसके बाद उनकी लाइफ में जब कोई नई लड़की आ जाती थी तो वह अपना वादा तोड़ देते. शिल्पा ने यह भी बताया कि अक्षय से ब्रेकअप के बाद वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी. लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. शिल्पा ने यहां तक कहा था कि अक्षय ने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाने के लिए उनका इस्तेमाल किया. जब उन्हें कामयाबी मिल गई तो उन्होंने मुझे धोखा दे दिया.